TMKOC में कौन है नयी अंजली मेहता – सुनयना फौजदार

आजकल सुनयना फौजदार काफ़ी चर्चा में है। इस टेलीविजन अभिनेत्री ने हाल ही में SAB टीवी पर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि तारक मेहता की भूमिका निभा रही हैं। सुनयना ने स्टार प्लस पर आने वाले शो संतान में अपना टेलीविजन डेब्यू किया था। वह और भी कई टीवी सीरियल्स कर चुकी है, पर जब बात तारक मेहता का उल्टा चश्मा की हो तो चर्चा होना लाज़मी है। यह शो काफी पॉपुलर है और इसका अपना अलग फैन बेस है। इस शो में आने के बाद उनके फोल्लोवेर्स इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख हो गये हैं।
विषय सूची
अंजली मेहता का असली नाम (real name) क्या है ?
अभी अंजली मेहता का किरदार निभा रही हैं सुनयना फौजदार, इससे पहले क़रीब 12 सालों तक नेहा मेहता यह किरदार निभाया।
आइये जानते है कौन है हमारी नयी अंजली भाभी यानि सुनयना फौजदार
सुनयना फोजदार के बारे में जानकारी
नाम | सुनयना फौजदार |
जन्म | 19 जुलाई 1986 |
उम्र | 34 वर्ष |
पेशा | अभिनेत्री |
प्रमुख सीरियल्स | तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( अंजली मेहता ) – SAB टीवी संतान ( नम्रता जायसवाल ) – Star Plus C.I.D. – सोनी टीवी बेलन वाली बहु – Colors टीवी यम है हम हमसे है लाइफ |
पति | सुनयना ने कुणाल बाम्भनी (बिजनेसमैन) से 2016 में शादी की। |
धर्म | हिन्दू |
राशि | कर्क राशि |
सुनयना फोजदार फैमिली पिक्स (pics)
सुनयना फौजदार पति कुणाल बाम्भनी के साथ
नेहा मेहता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा क्यों छोड़ दिया ?
नेहा मेहता, जिन्होंने हाल ही में 12 साल तक अंजली मेहता का किरदार निभाने के बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को छोड़ दिया औरजब नेहा ने निर्माता असित कुमार मोदी से यह कहने के लिए संपर्क किया था कि वह वापसी करने के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी जगह पहले से ही अभिनेत्री सुनयना फोजदार ने ले ली है।
सुनयना फौजदार इंस्टाग्राम पेज :

फोटोज
सुनयना फौजदार
सुनैना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, “ईमानदारी से कहूं, तो अभी तक इसकी फीलिंग्स को महसूस नहीं कर पा रही हूं. हर कोई एक्साइटेड है कि यह एक बड़ा शो है. मेरा मतलब है कि हम में से कई लोग इस शो को देखते-देखते बड़े हुए हैं. शैलेश लोढ़ा जी और हर कोई शो से 12 साल से जुड़ा हुआ है. यहां खुशियां हैं, एक्साइटमेंट है और भावनाओं का संगम है. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि मैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा बन गई हूं.”
Neha Mehta vs Sunayana Fozdar Comparison