How to remove clothes stains | कपड़ों के धब्बे कैसे दूर करें

विषय सूची
लोहे के अथवा जंग के दाग clothes stains
कपड़ों पर लोहे के अथवा जंग के दाग दूर करने के वास्ते दाग के स्थान को फटे हुए दूध से रगड़कर साफ करें। दाग पर नींबू का गर्म रस डालकर ऊपर से नमक घिसने से भी दाग मिट जाता है।

कपड़ो पर स्याही के दाग clothes stains

कपड़ो पर स्याही के दाग पड़ जाने पर दाग के दोनों ओर दूथपेस्ट फैला कर लगा दें व कुछ समय बाद साफ पानी से धो डालें। दाग को तीस मिनट तक खट्टे दही में रखने से भी वह आसानी से मिट जाता है। दाग मिटाने के वास्ते “इंक रिमूवर’ का प्रयोग भी किया जा सकता है।
फफूंद का दाग clothes stains

फफूंद का दाग नींबू का रस व नमक लगाकर कुछ देर बाद धोने से निकल जाता है।
पसीने का दाग clothes stains
पसीने का दाग सिरका अथवा अमोनिया के घोल से मिटाइए। सूती वस्त्रों से पसीने के दाग मिटाने के वास्ते उन्हें नौसादर मिले पानी से धोइए।

लिपस्टिक के दाग
लिपस्टिक के दाग मिटाने के लिए अल्कोहल अथवा स्प्रिट का स्पंज करें, तत्पश्चात् साबुन से धोएं।
खून का दाग
खून का दाग उसे कुछ देर दूध में भिगो देने से आसानी से मिट जाएगा। दाग यदि पुराना है तो उस पर कुछ बूंदे अमोनिया की डालें व साबुन से धो डाले।
तारकोल का दाग

तारकोल का दाग मिटाने से पहले तारकोल को खुरच लें। अब धब्बे वाले हिस्से को पन्द्रह मिनट तक मिट्टी के तेल में भिगोकर रखें और फिर साबुन से धो डालें।
च्यूंडगम का दाग
च्यूंडगम का दाग तारपीन के तेल अथवा स्प्रिट से मिट जाते हैं।
तेल के धब्बे
तेल के धब्बे मिटाने के लिए नींबू के रस और नौसादर को मिलाकर दाग वाले स्थान पर लगाएं, कुछ देर बाद साबुन से धो डाले। दाग मिट जाएगा।
कत्थे के दाग
कपड़े पर यदि कत्थे के दाग हो तो वह प्याज के रस से साफ हो जाएंगे। कच्चे आलू को काटकर दाग पर घिसने से भी दाग साफ हो जाएगा।